HNN/ ऊना
जिला ऊना के अंबोटा गांव में तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से घायल हुए 10 वर्षीय मासूम बच्चे ने इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। बता दें कि बीते रोज 10 वर्षीय कृष्णा सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान अचानक ही गगरेट की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी।
बच्चे को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजन लहूलुहान पड़े बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। यहां पर बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।
यहां पर भी जब बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। यहां मासूम ने सुबह के वक्त उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वही पुलिस ने कृष्णा के शव का चंडीगढ़ में ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।