HNN/ मंडी
डैहर क्षेत्र में काम करते वक्त दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था जहां महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार, डैहर पंचायत के अलसू में किराये के मकान में रहने वाली 29 वर्षीय महिला कमलेश कुमारी पत्नी छत्तरपाल निवासी निवाडखास डाकघर मानपुरा तहसील व जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) दूसरी मंजिल में काम कर रही थी।
इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए डैहर नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। यहाँ महिला की हालत में जब सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया जहां अब महिला ने दम तोड़ दिया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





