HNN/ मनाली
मनाली के साथ लगते प्रीणी गांव में एक काटेज में आग लग गई जिससे तीन कमरे जलकर राख हो गए है। आज सुबह हुई इस आगजनी की घटना में लाखों के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालाँकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीँ, पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है। जानकारी अनुसार सोमवार सुबह अचानक ही प्रणव कांत के काटेज की ऊपर की मंज़िल में आग भड़क उठी। जिस समय आग लगी उस समय प्रणव कांत की पत्नी सीमा और बेटी मौजूद थे। लिहाजा उन्हें जैसे ही घर में आग लगने की भनक लगी तो वह तुरंत बाहर निकल आए।
वहीं स्थानीय लोग भी धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे और इस बाबत अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक तीन कमरे जलकर राख हो चुके थे जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है।