डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में विकास रुक गया है और जनता सरकार की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता तक कांग्रेस सरकार की नाकामियों को पहुँचाने का आह्वान किया।
नाहन
कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैनवाला मुबारिकपुर में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन सालों ने हिमाचल को पिछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप है और सरकार केवल झूठ बोलकर व विपक्ष पर आरोप लगाने में व्यस्त है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षा और रोजगार पर सवाल
बिंदल ने कहा कि सरकार ने दो हज़ार से अधिक स्कूल, कॉलेज और संस्थान बंद किए हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने डेढ़ लाख स्वीकृत पदों को समाप्त करने को बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा बताया और कहा कि यह कदम युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
महिलाओं की गारंटी पर कटाक्ष
उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने 28 लाख बहनों को 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन अब वे 54 हज़ार रुपये के कर्ज़ में डूबी हैं। बिंदल ने कहा कि सरकार को तुरंत इस गारंटी को पूरा करना चाहिए।
कार्यकर्ताओं से आह्वान
भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार के जनविरोधी निर्णयों को हर घर तक पहुँचाया जाए और वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू की जाए। बैठक में भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौहान सहित मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





