लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में जेबीटी भर्ती : भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 21 पद, आज से …

NEHA | Oct 28, 2024 at 5:37 pm

HNN/कांगड़ा

कांगड़ा जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 28 और 29 अक्तूबर को धर्मशाला के नर्सरी मिडल स्कूल में काउंसलिंग आयोजित की गई है। इस काउंसलिंग में रिवाइज्ड बैच 2016 तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

कार्यकारी उपनिदेशक अश्वनी भट्ट ने बताया कि सामान्य वर्ग के 13, ओबीसी के तीन, एससी के चार और एसटी के एक पद को बैच आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग होगी। जिला कांगड़ा के अभ्यर्थी 28 अक्तूबर और अन्य जिलों के अभ्यर्थी 29 अक्तूबर को काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बैचबाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की सत्यता और वैद्यता जांच लेनी होगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841