सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके कब्जे से 21 ग्राम से अधिक चिट्टा/स्मैक और नकदी बरामद की गई है।
नाहन:
पहले मामले में युवक से 7.25 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर निवासी शाहरुख चिट्टा बेचने का काम कर रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने उसके घर की तलाशी ली, जहां से 7.25 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दूसरे मामले में मां-बेटी से 14.19 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने भगवानपुर निवासी शहीदा बेगम और उसकी बेटी हसीन फातिमा (निवासी यमुनानगर, हरियाणा) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 14.19 ग्राम चिट्टा/स्मैक और ₹8,500 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना माजरा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सप्लाई नेटवर्क की जांच शुरू
एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि तीनों आरोपियों को 13 नवंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि ये आरोपी नशा कहाँ से लाते थे और किन-किन लोगों को बेचते थे। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस नशे की जड़ तक पहुँचने के लिए लगातार अभियान जारी रखेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





