कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं से फैले डर के बीच ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पौंग बांध के पास पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के गहने बरामद किए हैं।
कांगड़ा
दो दिन में तीन वारदातों से फैला डर
पिछले दो दिनों से पुलिस जिला नूरपुर के ज्वाली और फतेहपुर क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही थीं। रविवार को ज्वाली में महिला की कान की बाली छीनी गई, सोमवार को भरमाड़ में महिला की गले की चेन और फिर बटाहड़ी में महिला की बालियां झपट ली गईं। इन घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, आरोपियों को पकड़ा
सोमवार को पेश आई घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने तुरंत नाकाबंदी की और सूझबूझ दिखाते हुए पौंग बांध के पास दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों की पहचान जोनी (23) और गौरव (20) निवासी तरन तारन, पंजाब के रूप में हुई है। इनके पास से दो सोने की बालियां, एक चेन और बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी
एएसआई इंद्र सिंह ने बताया कि फतेहपुर के बटाहड़ी में महिला की कान की बाली झपटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों से चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





