पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा होंगे मुख्य अतिथि
HNN/ शिलाई
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा स्थित राजकीय महाविद्यालय का पहला वार्षिक अधिवेशन 22 मार्च यानि कल शुक्रवार को होगा। इस अधिवेशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर जहां छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे तो वहीं मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के प्राचार्य डॉ. राजेश त्रेहन ने बताया की राजकीय महाविद्यालय का कफोटा द्वारा अभी तक वार्षिक समारोह का आयोजन नहीं किया गया है। ऐसे में इस वर्ष कॉलेज प्रबंधन व कॉलेज की शिक्षक अभिभावक समिति ने निर्णय लिया है कि 22 मार्च को राजकीय महाविद्यालय कफोटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस समारोह में सिरमौर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। समारोह में वर्ष 2020 से अब तक शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अपनी-अपनी क्लास में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश त्रेहन ने उन सभी छात्रों का आह्वान किया जिन्होंने राजकीय महाविद्यालय कफोटा से वर्ष 2020 के बाद स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा विभिन्न विषयों में अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित किया है वह कल कॉलेज में उपस्थित होएं। समारोह का आयोजन कॉलेज कैंपस में किया जाएगा। वार्षिक समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group