लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कर्मचारी हितैषी फैसलों पर वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार

SAPNA THAKUR | 1 दिसंबर 2021 at 11:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

ग्रामीम विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसलों का स्वागत किया है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी 2022 से लागू करने की घोषणा की है, जिससे राज्य के लगभग अढ़ाई लाख कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे।

कर्मचारियों व पेंशनधारकों को एक जनवरी 2016 से सभी लाभ दिए जाएंगे, जबकि संशोधित वेतनमान जनवरी 2022 से मिलना आरंभ होगा। कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अनुबंध काल को तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने का निर्णय लिया है, जिससे हज़ारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक अपने कुल बजट का लगभग 43 प्रतिशत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर खर्च कर रही थी, जो छठा वेतन आयोग लागू होने के बाद बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। नए वेतनमान और संशोधित पेंशन से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 6,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इन सभी घोषणाओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित में फैसले लेने वाली सरकार है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]