Himachalnow / शिमला
सरकार बढ़ाएगी सीटें, छात्रों को मिलेगा आने-जाने का खर्च
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला के वार्षिक समारोह में भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि महज राजनीतिक लाभ के लिए राज्य की संपदा लुटाना उचित नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को उसका अधिकार मिलना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कम संख्या वाले शिक्षण संस्थानों पर सरकार की सख्ती
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिन शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या कम है या जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा रही है, उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को निकट के बड़े और बेहतर संस्थानों में स्थानांतरित किया जाएगा और राज्य सरकार उनकी यात्रा का खर्च भी उठाएगी।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने अपने स्वयं के सरकारी स्कूल के छात्र होने का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि वे मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो अन्य विद्यार्थी भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इसी कारण सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है और छात्रों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
को-एजुकेशन और डे-बोर्डिंग स्कूल की शुरुआत
राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से जिला मुख्यालयों पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में को-एजुकेशन शुरू की जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से “राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल” खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले सत्र से ऐसे 10 स्कूल कार्य करना शुरू कर देंगे।
इन डे-बोर्डिंग स्कूलों में स्वीमिंग पूल, इनडोर स्टेडियम और अन्य खेल सुविधाओं सहित बेहतरीन आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके।
हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार नर्सरी से लेकर जमा दो तक शिक्षा के लिए एक ही निदेशालय स्थापित करने जा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था में और अधिक सुधार आएगा।
कॉलेजों में नई सुविधाएं और कोर्स
मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगाने की घोषणा की। इसके अलावा, अगले सत्र से अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स), राजनीति विज्ञान (पॉलिटिकल साइंस) और अंग्रेजी (इंग्लिश) विषयों में पीजी कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
छात्रों को मिलेगा अधिक अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महज डिग्री प्रदान करने के बजाय विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने पर जोर दे रही है। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
समारोह में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, संजय अवस्थी, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छत्तर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group