लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कफोटा कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ संपन्न

Ankita | 12 दिसंबर 2023 at 8:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की व दोपहर का भोजन तैयार किया एवं कार्यक्रम के लिए प्रस्तुति के लिए तैयारियां की। कार्यक्रम लगभग 1:00 बजे से आरंभ हुआ।

इस अंतिम दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सिरमौर कब्बड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने शिरकत की। इन्होंने सभी स्वयं सेवकों को बताया कि विद्यार्थी के कठिन परिश्रम, उत्साह, आत्म विश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से किसी भी पद को हासिल किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनके अद्भुत व्यकित्व से सभी स्वयं सेवक बहुत प्रभावित भी हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश त्रेहन ने अपने संबोधन में सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को साझा किया। सात दिवसीय एनएसएस शिविर के मुख्य संचालक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने सात दिन की रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने बताया कि सभी स्वयं सेवकों ने निस्वार्थ तथा सहयोग की भावना से मिलजुल कर कार्य किया।

साथ ही साथ इन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों से विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया,जिनके अमूल्य ज्ञान से सभी स्वयं सेवक बहुत प्रभावित हुए। समारोह के दौरान स्वयं सेवकों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सात दिवसीय शिविर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया।

शिविर के दौरान उत्कृष्ठ सेवा के लिए विपिन को बेस्ट वॉलंटियर बॉयज तथा तनुजा को बेस्ट वॉलंटियर गर्ल के खिताब से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में प्रो. रिंकु अग्रवाल, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो.विपिन सिंह, प्रो.सुमित्रा नेगी, प्रो.रवीना,प्रो. अनिकेत पुंडीर, रामस्वरूप शर्मा व चद्रसेन पुंडीर (प्रधान अभिभावक शिक्षक संघ) इत्यादि भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें