पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
HNN/ शिलाई
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर रमन कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सिरमौर व विशिष्ट अतिथि राजेश वर्मा एसडीएम ने शिरकत की। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को सांझा किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
![](https://himachalnownews.com/wp-content/uploads/2024/03/Distribution-Ceremony.jpg)
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसी प्रशासनिक अधिकारी का पद प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को कठिन परिश्रम, उत्साह, आत्म विश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से किसी भी पद को हासिल किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश त्रेहन ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश की जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में 2019-24 तक की सभी गतिविधियों का वर्णन किया।
इस समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय का उत्कृष्ठ पुरस्कार उमा देवी को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न श्रेणियों में मेधावी रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रो. नलिन रमोल, प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. सुमित्रा नेगी, प्रो. रवीना, प्रो. अनिकेत पुंडीर, अधीक्षक दिनेश पुंडीर, राहुल शर्मा व विकेश शर्मा उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group