जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत कटाह शीतला में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां प्रदान की गईं।
नाहन
श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच और निःशुल्क दवाइयों का वितरण
श्रम कल्याण अधिकारी परितोष तोमर ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने श्रमिकों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाईं। शिविर में डॉ. रजत गर्ग, डॉ. कामया गुप्ता, डॉ. सुनील, स्वास्थ्य शिक्षक कृष्ण राठौर और आशा वर्कर शामिल रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
NGO और चिकित्सा विभाग का सहयोग
एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के सदस्यों ने भी इस शिविर में सहयोग दिया। इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उन्हें समय पर इलाज मुहैया कराना रहा।
शिविर की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापन
परितोष तोमर ने शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अमिताभ जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ. मोनिशा अग्रवाल और ग्राम पंचायत कटाह शीतला की प्रधान लक्ष्मी देवी का आभार व्यक्त किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group