Himachalnow / बद्दी
ओम साईं पब्लिक स्कूल, धौलघाट ने अपने वार्षिकोत्सव समारोह को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पंचायत समिति नालागढ़ के वाइस चेयरमैन प्रेम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेना से रिटायर्ड मेजर निक्का राम, मस्त राम, ज्ञान चंद और एसएमसी प्रधान धर्मपाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने स्कूल की शैक्षिक और खेलों में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में अक्षत, सक्षम और अनुज की टीम द्वारा नशे के खिलाफ प्रस्तुत किया गया जागरूकता एक्ट था। इस एक्ट में बच्चों ने नशे के खतरों और उससे दूर रहने की अपील की, जिससे उन्हें खूब तालियां मिलीं।
इसके अलावा, अंशीरा, जिया और तम्मना की टीम ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं, अंजली, खुशी और ज्योत्सना की टीम ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया, और धीरज, भारती, दिव्या, मयंक और हर्ष की टीम ने आर्मी पर आधारित एक्ट पेश किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि प्रेम ठाकुर ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और नशे के खिलाफ जागरूकता एक्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा आज समाज और देश का सबसे बड़ा दुश्मन है जो लोगों को अंदर से खोखला कर रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने स्कूल की पानी और सड़क की समस्या को जल्द हल करने का भरोसा दिया।
प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने कहा कि ओम साईं पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ धर्म और संस्कार की भावना विकसित करना है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आजकल स्कूलों और अभिभावकों द्वारा बच्चों से केवल नंबर और पर्सेंटेज की उम्मीद की जाती है, जिससे बच्चे मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेते हैं। संतोष कुमारी ने जोर देकर कहा कि बच्चों को संस्कारी इंसान बनाना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि एक संस्कारी बच्चा अपने देश, माता-पिता और महिलाओं की इज्जत करेगा और वह किसी न किसी क्षेत्र में सफल जरूर होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम ठाकुर के साथ प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, इंटक अध्यक्ष ओम शर्मा, मीडिया प्रभारी रजनीश ठाकुर, स्कूल स्टाफ के सदस्य कुसुम, उर्मिला, बबिता, सविता, रूपा, रीना, ज्योति, रेणु, शिवाली, गीता, योगेश, भीनु, रजनी, मीनाक्षी समेत बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।