HNN/ काँगड़ा
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच विदेशों से हिमाचल प्रदेश में हजारों लोग पहुंचे हैं। जिला कांगड़ा की बात करें तो यहां 774 लोग विदेशों से वापस पहुंचे हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं। बाहर से लौट रहे लोगों के सैंपल लेकर इस नए वेरिएंट की जांच के लिए आईसीडीसी दिल्ली भेजे जा रहे हैं।
देश सहित विदेशों में ओमिक्रोन के बढ़ रहे खतरे के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से लौट रहे लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है।हालांकि राहत की बात यह है कि जिला में विदेशों से जितने भी लोग लौटे हैं उनमें से किसी में भी अभी तक इस वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।
हालाँकि इनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वही स्वास्थ्य विभाग लोगो से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है ताकि इस नए वेरिएंट से बचा जा सके।