HNN/ मनाली
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां ऑक्सीजन की कमी होने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, दो पर्यटक मनाली की और घूमने आए हुए थे। इस दौरान वहां ऑक्सीजन की कमी के चलते उपचार न मिलने से दोनों पर्यटकों की जान चली गई। बता दें पूर्व में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई है।
जिला का अधिकतर ऊंचाई वाला क्षेत्र जैसे दारचा से आगे का क्षेत्र ग्राम्फू से लोसर तक का क्षेत्र इत्यादि नेटवर्क विहीन है और ऐसे इलाके में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत किसी तक सूचना पहुंचाना व सहायता प्राप्त करना संभव नही हो पाता है। मामले की पुष्टि एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने की है।