लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एससी वर्ग को हल्के में ना लें भाजपा सरकार- अनिल कुमार

PRIYANKA THAKUR | 13 अक्तूबर 2022 at 9:49 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

ट्रांसगिरी क्षेत्र में एससी वर्ग हाटी को एसटी का दर्जा दिए जाने के बाद से लगातार सरकार के विरोध में लामबंद हो रहा है। अपने अधिकारों के संरक्षण को लेकर गिरीपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति के द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन किया गया।

गिरीपार एससी समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार मंगलेट ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हमें एकजुटता के साथ अपनी शक्ति को और मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र की 40% एससी आबादी को हल्के में ले रही है। उन्होंने साफ शब्दों में सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार एससी वर्ग के प्रति अपनी स्थिति को स्पष्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी सूरत में अपने अधिकारों का हनन बिल्कुल नहीं होने देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्रदेश का एससी वर्ग पूरी तरह से संगठित है और एकजुटता के साथ लगातार संघर्ष जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने जा रहे चुनावों में इसका परिणाम भी सरकार को देखने को मिल सकता है। शिलाई पहुंची अधिकार यात्रा में नीरज चौहान, दीपचंद, भगतराम, सुनील वर्मा सहित टटियाना, कोटी उतारों, अशयाडी, क्यारी, धुनधाह आदि दर्जनों पंचायतों के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें