लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसआईयू टीम ने कार सवार युवक से पकड़ा 5.27 ग्राम चिट्टा

SAPNA THAKUR | Mar 31, 2022 at 10:16 am

HNN/ बद्दी

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर एक कार सवार युवक के हवाले से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम नालागढ़ बस स्टैंड पर मौजूद थी।

तभी एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में चिट्टा आ रहा है। जिस पर एसआईयू टीम ने जाल बिछाकर कार नंबर एचपी-12के-2035 को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने रोहित शर्मा उर्फ मनी पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी गांव पलासरा, तहसील नालागढ़ के हवाले से 5.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तुरंत चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम ने नालागढ़ में कार सवार युवक के हवाले से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है बीबीएन में चिट्टा माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841