लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एनएसयूआई की बैठक में विधायक हर्षवर्धन चौहान ने की शिरकत, युवाओं को दिया यह सन्देश…

PRIYANKA THAKUR | 24 सितंबर 2022 at 11:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

शिलाई महाविद्यालय में एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष नव ठाकुर की अध्यक्षता में एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शिलाई विधानसभा के विधायक हर्षवर्धन चौहान व जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक हर्षवर्धन चौहान ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिलाई कॉलेज कांग्रेस सरकार की देन है तथा पिछली कांग्रेस की सरकार में एनएसयूआई की मांग पर शिलाई विधानसभा के अंदर रोनहाट तथा कफोटा कॉलेज भी खोला गया।

उन्होंने कहा कि आज शिलाई विधानसभा के अंदर उन आम परिवार के छात्रों को भी कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिला जो आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण बच्चो को शहरों में पढ़ाई करने नही भेज सकते थे। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आने वाली कांग्रेस सरकार में फिर से शिलाई विधानसभा के अंदर नए-नए शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे तथा जो कमियां मौजूद कॉलेजों में रह गई है उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूद सरकार को लगभग 5 वर्ष पूरे होने वाले है। लेकिन इस सरकार ने युवाओं को मात्र छलने का कार्य किया है। आज प्रदेश के अंदर बेरोजगारी और महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोजगार के अवसर सरकार द्वारा खत्म कर दिए गए है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जो भी भर्ती हुई है वो या तो कोर्ट में फंस जाती है या घोटाला हो जाता है।

पुलिस भर्ती, जेबीटी, जेओए आईटी भर्ती इसका उदाहरण है। आने वाले विधानसभा चुनावों में एनएसयूआई अपनी अहम भूमिका निभाएगी तथा सरकार की युवा विरोधी नीतियों को घर-घर पंहुचाकर इस सरकार को सत्ता से बाहर किया जाएगा। इस दौरान शिलाई मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा, महासचिव अत्तर राणा , यशपाल ठाकुर, एनएसयूआई जिला सचिव किशन ठाकुर, पूर्व कैंपस अध्यक्ष विवेक तोमर, कैंपस अध्यक्ष नव ठाकुर और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें