लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एनएच किनारे पार्क ट्रक ले उड़े शातिर, मामला दर्ज

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
12 अक्तूबर, 2021 at 10:25 am

HNN/ पांवटा

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मालवा कोटन के समीप सूरजपुर में एनएच किनारे पार्क ट्रक शातिर उड़ा ले गए। ट्रक मालिक ने अपने स्तर पर वाहन को ढूंढने का प्रयास किया परंतु जब कहीं से कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो थक हार कर इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई।

वहीं दूसरी तरफ ट्रक मालिक अवजोत सिंह पुत्र नरीन्द्रबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 पांवटा साहिब की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में अवजोत सिंह ने बताया कि उसका ट्रक कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है।

बताया कि ट्रक 8 अक्टूबर को चोरी हुआ है जब उसका ड्राइवर ट्रक को मालवा कोटन के समीप सूरजपुर में खड़ा करके चला गया था।बताया कि 9 अक्टूबर की सुबह जब देखा तो ट्रक वहां से गायब था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर ट्रक को हर जगह तलाश किया।

आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई परंतु अभी तक कहीं से कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841