अभी 2 उपमंडलों में किया जा रहा सर्वे, 3 उपमंडलों में भी जल्द होगा शुरू, बिजली बोर्ड ने की सहयोग की अपील
नाहन, 27 दिसम्बर : जिला सिरमौर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे जारी है। फिलहाल ये सर्वे नाहन और पांवटा साहिब उपमंडलों में किया जा रहा है। इसके तहत अभी तक नाहन और पांवटा साहिब शहरी क्षेत्रों में करीब 8000 उपभोक्ताओं के मीटर्स का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें क्रमशः 4000-4000 उपभोक्ताओं के मीटर शामिल हैं।
सर्वे का कार्य टी.डी.सी. मैनेजमेंट कंसल्टैंट द्वारा
सर्वे का यह कार्य टी.डी.सी. मैनेजमैंट कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करवाया जा रहा है। लिहाजा संबंधित कंपनी के कर्मी नाहन और पांवटा साहिब में उपभोक्ताओं के घर-घर और व्यवसायिक संस्थानों में दस्तक देकर सर्वे के कार्य में जुटे हुए हैं। जल्द ही जिला के अन्य तीन उपमंडलों राजगढ़, शिलाई और रेणुका जी में भी सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले माह यह कार्य शुरू किया जा सकता है।
स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य और लाभ
दरअसल, जिला सिरमौर में घरेलु और व्यवसायिक करीब 1.82 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर के स्थान पर यह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। हालांकि सर्वे का कार्य जारी है, लेकिन इस दिशा में कई जगहों पर सर्वे करने वाले कर्मियों को लोगों का सहयोग भी नहीं मिल रहा है। कई जगह पर लोग इन कर्मियों पर भरोसा भी नहीं कर रहे हैं। लिहाजा विद्युत बोर्ड ने इस दिशा में लोगों से सहयोग का भी आग्रह किया है।
स्मार्ट मीटर की विशेषताएँ और फायदे
दरअसल, स्मार्ट मीटर एक इलैक्ट्रोनिक उपकरण है, जो बिजली की खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर जैसी जानकारी को रिकार्ड करता है। यह मीटर वायरलेस या वायर्ड नेटवर्क के जरिये यूटिलिटी प्रोवाइडर से जुड़ता है। स्मार्ट मीटर के कई फायदे हैं। एक स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। यदि कोई मीटर से छेड़छाड़ करता भी है, तो इसका मैसेज सीधे बोर्ड के पास पहुंच जाएगा।
दूसरा, यदि कोई उपभोक्ता समय पर बिल की अदायगी नहीं करता है, तो कनेक्शन काटने के लिए बोर्ड कर्मियों को मौके पर जाने से छुटकारा मिल पाएगा। कार्यालय में कम्प्यूटर से एक कमांड देते ही संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत बोर्ड की मानें तो स्मार्ट मीटर से बिजली ग्रिड की स्थिति का पता चलता है। इससे ग्राहकों को बिजली बिलों पर होने वाले खर्च को कम करने में मदद मिलती है।
इसके अलावा, बिजली कटौती की भविष्यवाणी और उसे रोकने में भी यह सहायक होते हैं। स्मार्ट मीटर से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जा सकता है। बिजली बिलिंग में होने वाली गड़बड़ियों से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्ट मीटर से घर में कितनी बिजली खर्च हुई है, इसकी जानकारी रोजाना मोबाइल पर मिल सकती है।
सर्वे में सहयोग की अपील
विद्युत बोर्ड नाहन सर्कल के अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर में घरेलु और व्यवसायिक 1.82 लाख उपभोक्ता हैं। सभी उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों के स्थान पर अब स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। नाहन और पांवटा साहिब में अब तक करीब 8000 मीटर्स का सर्वे किया जा चुका है।
उन्होंने आमजन से सर्वे में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए उपभोक्ता किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।