लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एंटी रैगिंग पोस्टर समेत कैंपस और हॉस्टल में लगाए गए है सीसीटीवी कैमरे

SAPNA THAKUR | 29 जनवरी 2022 at 12:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सभागार कक्ष में एंटी रैगिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती ने की। बैठक में डॉ. रमेश भारती ने कहा कि कॉलेज एवं छात्रावासों में रैगिंग पर प्रभावी रोकथाम के लिए माननीय न्यायालय एवं यूजीसी मापदण्डों के अनुसार चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इनकी नियमित समीक्षा कर रहा है। महाविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग स्क्वायड गठित किए गए हैं।

कैंपस व हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरे तथा विभिन्न स्थानों पर एंटी रैगिंग पोस्टर्स लगाए गए हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि अगला सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है जिसके लिए उन्होंने एंटी स्क्वायड टीम को औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित भी किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया ताकि प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षुओं और कॉलेज के समस्त स्टाफ के अलावा पीजी के मालिकों से भी अंडरटेकिंग ली जाएगी ताकि उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रैगिंग को रोकने के लिए सूचना पट्ट पर एंटी रैगिंग कमेटी व स्क्वायड के सभी सदस्यों के दूरभाष नंबरों को प्रदर्शित कर रखा है। अगर कॉलेज में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे किसी भी प्रशिक्षुको रैगिंग संबंधी कोई समस्या आती है तो वह सदस्यों के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं। एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य एवं अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर ने बैठक में अपने सुझाव दिए।

बैठक में एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ संवाददाता द ट्रिब्यून बीके पराशर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ रमेश भारती ने यह भी बताया कि शुरू होने वाले नए बैच के लिए स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से एंटी रैगिंग के प्रति प्रशिक्षुओं को जागरूक किया जाएगा ताकि प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए और उन्होंने वरिष्ठ प्रशिक्षुओं से आग्रह भी किया कि वे एंटी रैगिंग कमेटी के नियमों की पूर्णता अनुपालना सुनिश्चित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें