भारी बारिश से ऊना जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
प्रशासन अलर्ट मोड पर
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सड़कों को खोलने, जलभराव और मलबा हटाने के साथ-साथ प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाने का काम लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं और जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भारी नुकसान का प्रारंभिक आकलन
लगातार बारिश से जिले को पिछले 24 घंटों में करीब 555.55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे अधिक क्षति लोक निर्माण विभाग को 522.05 लाख रुपये की हुई है। इसके अलावा एक पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने से 5 लाख रुपये, एक कच्चा मकान पूरी तरह गिरने से 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं 7 पक्के मकानों को 3.45 लाख और 21 कच्चे मकानों को 8.45 लाख रुपये की आंशिक क्षति हुई है।
अन्य ढांचों को भी नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार 18 गौशालाओं को 3.90 लाख, 1 राजस्व भवन को 7 लाख, नगर पंचायत गगरेट को 2 लाख और 6 रिटेनिंग वॉल्स को 2.20 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है। विस्तृत क्षति रिपोर्ट अभी शेष है।
प्रभावित परिवारों को राहत और अपील
प्रभावित परिवारों को आपदा राहत मैन्युअल के अनुरूप फौरी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे नदी-नालों से दूर रहें, अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





