ऊना जिले में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ऊना-बंगाणा रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 60 पेटियां देसी शराब बरामद की हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
बंगाणा थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने ठंडी खुई के पास नाका लगाया और वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान थानाकलां की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया। तलाशी में गाड़ी से देसी शराब की 60 पेटियां बरामद की गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने जब चालक से शराब के कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने गाड़ी और शराब दोनों को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल निवासी हैबोवाल, तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।
लगातार अभियान जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बंगाणा के पास एक पिकअप गाड़ी से 160 पेटियां देसी शराब बरामद की गई थीं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





