लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने सुशासन सूचकांक पर ली समीक्षा बैठक, आंकड़ों की सटीकता पर दिया जोर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 19 सितंबर 2025 at 5:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त ने सुशासन सूचकांक की समीक्षा बैठक में आंकड़ों की सटीकता पर दिया जोर, कहा बेहतर सेवाएं प्रशासन की प्राथमिकता

जिला ऊना में उपायुक्त जतिन लाल ने डीसी कार्यालय के एनआईसी हॉल में शुक्रवार को जिला सुशासन सूचकांक (गुड गवर्नेंस इंडेक्स) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आंकड़ों की शुद्धता सुनिश्चित करने और बेहतर प्रदर्शन लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आंकड़ों की सटीकता पर फोकस
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सुशासन के सभी मानकों पर उच्च प्रदर्शन हो और जनता को बेहतर व पारदर्शी सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा कि डेटा की शुद्धता सही मूल्यांकन की बुनियाद है, इसलिए सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर अद्यतन और संशोधित जानकारी प्रस्तुत करें।

प्रमुख थीम और फोकस क्षेत्र
बैठक में 9 थीम, 22 फोकस क्षेत्रों और 128 संकेतकों की विभागवार समीक्षा की गई। इसमें बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक सुरक्षा, महिलाएं व बच्चे, कानून-व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, पारदर्शिता और जवाबदेही, आर्थिक प्रदर्शन और भूमि एवं राजस्व प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर खास जोर दिया गया।

विभागीय प्रदर्शन पर चर्चा
शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत बोर्ड, वन, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, कृषि, सतर्कता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रामीण विकास, श्रम व रोजगार, जिला कल्याण, पशुपालन, आबकारी व कराधान तथा डाइट सहित कई विभागों के प्रदर्शन की विस्तार से समीक्षा हुई।

अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी रमनवीर चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, जिला श्रम अधिकारी अक्षय शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उप निदेशक बागबानी के.के. भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी अजय सिंह, डीएफसीसी राजीव शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कुमार, जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, जिला श्रम अधिकारी अक्षय शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उप निदेशक बागबानी के.के. भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी अजय सिंह, डीएफसीसी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]