लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने बारिश से क्षतिग्रस्त अबादा बराना स्कूल भवन का किया निरीक्षण

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना में लगातार भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। उपायुक्त ने स्कूल भवन को असुरक्षित घोषित कर बंद करने के निर्देश दिए।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल।

बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल 28 अगस्त तक बंद
भारी वर्षा के कारण ऊना जिला प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। इसी कड़ी में उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अबादा बराना का दौरा कर क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आसपास के आवासीय क्षेत्रों में हुए जलभराव का जायजा भी लिया और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय भवन असुरक्षित घोषित, वैकल्पिक पढ़ाई की व्यवस्था होगी
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने भवन को असुरक्षित घोषित किया और आदेश जारी किए कि विद्यालय को 28 अगस्त तक या अगले आदेशों तक बंद रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरम्मत पूरी होने तक भवन का उपयोग नहीं किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

पूर्व विधायक और तहसीलदार भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा और तहसीलदार ऊना भी उपायुक्त के साथ उपस्थित रहे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने और जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

जनता से की अपील: नदी-नालों से दूर रहें
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नदी-नालों के पास न जाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]