HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत सतर्कता डोज लगाई जा रही है। 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान में 18-59 आयु वर्ग के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रीकॉशन डोज के लिए ऊना जिला में इस आयु वर्ग में 3 लाख 32 हज़ार 716 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है, जिनमें से 17 जुलाई तक 505 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि पहले यह टीका फ्री नहीं था, लेकिन अब सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन को निशुल्क कर दिया है। वहीं, ऊना जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 1 लाख 3 हज़ार 340 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है, जिनमें से 17 जुलाई तक 35501 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। डीसी ऊना ने बताया कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है तथा हाल ही में जिला के विभिन्न स्थानों पर कई नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि यह देखने में आया है कि टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज लेने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों में अन्य मरीजों की तुलना में बहुत कम लक्षण पाए गए तथा वे शीघ्र स्वस्थ्य हुए हैं। उपायुक्त ऊना ने जिलावासियों से अपील की है कि वह कोरोना महामारी से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक सावधानियां बरतें तथा सही समय पर कोरोना की सतर्कता डोज लेना सुनिश्चित और करें। उन्होंने कहा कि पहले सतर्कता डोज़ दूसरी डोज़ के 9 माह बाद लगाई जाती थी तथा अब सरकार ने इस अंतराल को घटाकर 6 महीने कर दिया है।
उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाज के शिक्षित वर्ग से अपील की है कि वह इस विषय में आम लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।