HNN/ चंबा
सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बचत भवन चंबा के कार्यालय में पड़े पुराने सामान जैसे कुर्सी,मेज,पंखे इत्यादि की सार्वजनिक नीलामी 21 दिसंबर को 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के परिसर में की जाएगी। इच्छुक खरीदार व बोलीदाता निर्धारित दिनांक,समय व स्थान पर उपस्थित होकर बोली दे।
उन्होंने यह भी कहा कि नीलामी गठित कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी। नीलामी की शर्तों में प्रत्येक बोलीदाता को मू०1000 रुपए धरोहर राशि बोली में भाग लेने से पूर्व इस कार्यालय के जिला नाजर के पास जमा करवानी होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिस व्यक्ति की बोली स्वीकार होगी उसे बोली के तुरंत बाद धनराशि का एक चौथाई भाग जमा करवाना होगा। नीलाम की गई वस्तुओं को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करवाने पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कमेटी अध्यक्ष के पास किसी भी बोली को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group