HNN / ऊना
औद्योगिक क्षेत्र गगरेट के जीतपुर बेहड़ी में पांच फरवरी को उद्योग में काम करते समय आग की चपेट में आये घायल युवक ने दम तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह पुत्र जमना दास वार्ड नंबर चार निवासी दियोली बेहड़ी के उद्योग में एडवांस वॉल्व में कार्य करता था। इस उद्योग में एसी पाइप्स और पानी की सप्लाई में लगने वाले बड़े वाल्व तैयार होते हैं जो कि सेंटरलाइज्ड एयर कंडीशनिंग में प्रयोग होते हैं।
हरदीप अपने उद्योग में लोहे की बाडी को जला रहा था कि अचानक से थिंनर की पूरी केनी में आग लग गई और केनी फट गई। जिसमें हरदीप का शरीर 70 प्रतिशत तक जल गया। जिसके बाद उसे अम्ब के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने हरदीप की हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। जहां आज सुबह हरदीप की मौत हो गई।
उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज है।