लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अंबोया में राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र और छात्रा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में हुआ। इस अवसर पर उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

नाहन / अंबोया

प्रतिभा और संस्कृति का संगम बना मंच
उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की आधारशिला हैं। इनसे युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खेल और संस्कृति से होता है सर्वांगीण विकास
उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं। खेलों से युवा समाज की बुराइयों और नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहते हैं। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सरकार दे रही युवाओं को प्रोत्साहन
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर दे रही है। खिलाड़ियों को सम्मान राशि, सरकारी नौकरियों में आरक्षण और सम्मानजनक पदों पर नियुक्ति जैसे कदम इसी दिशा में उठाए जा रहे हैं।

घोषणाएं और पुरस्कार वितरण
समापन समारोह के दौरान मंत्री ने अंबोया स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 10 लाख रुपये, शौचालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और हरिजन बस्ती रोड के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, वाद्य और गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

स्थानीय प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रधान अंबोया सुनीता शर्मा, पूर्व प्रधान बनोर चतर सिंह चौहान, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, संयुक्त निदेशक राज्य शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी, उप निदेशक उप शिक्षा हिमेंद्र बाली, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी तिलक विजलवान और प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]