लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उचित मूल्य की दुकानों के लिए इतने मार्च तक करें आवेदन……

Ankita | 27 फ़रवरी 2023 at 4:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेन्द्र कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बायला विकास खंड नालागढ़, ग्राम झीड़ा ग्राम पंचायत मंझोली विकास खण्ड नालागढ़, ग्राम डांगरी ग्राम पंचायत डांगरी विकास खंड सोलन, ग्राम शाकली बनिया देवी ग्राम पंचायत कोठी विकास खंड कुनिहार, ग्राम जघूनघाट ग्राम पंचायत जघून विकास खंड कुनिहार, ग्राम सानन ग्राम पंचायत सानन विकास खण्ड कुनिहार, ग्राम गाही ग्राम पंचायत जाबली विकास खंड धर्मपुर तथा ग्राम सतडोल ग्राम पंचायत सतडोल विकास खंड कंडाघाट में नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति/सस्ंथाऐं उपरोक्त स्थानों पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन माध्यम से वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज़ emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाईट पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा उपरोक्त वैबसाईट पर 20 मार्च 2023 तक अपलोड किए गए आवेदन ही मान्य होगें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नरेन्द्र धीमान ने बताया कि आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए। आवेदन प्रपत्र के साथ मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र (यदि हो), आय प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग प्रमाण पत्र, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भण्डारण क्षमता, विधवा, एकल नारी, यदि आवेदक बी.पी.एल./एस.सी./ओ.बी.सी./एस.टी. परिवार से सम्बन्धित प्रमाण पत्र व यदि आवेदक उसी स्थान का है।

जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है, तो इस सम्बन्ध में पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्राधिकृत अधिकारी से सत्यापित प्रतियां, स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के सांसद व विधायक व स्थानीय निकायों में किसी भी पद पर चयनित न होने सम्बन्धी शपथपत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रमाणपत्रों के आधार पर उचित मूल्य की दुकान आबंटन के लिए मेरिट तैयार की जाएगी। वांछित दस्तावेजों के बिना आवेदन अस्वीकृत/रद्द कर दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त उपरोक्त स्थानों/ग्राम पंचायतों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए अधिक जानकारी व वांछित औपचारिकताओं के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति/सस्ंथाऐं किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय दूरभाष न. 01792-224114 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]