लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उखड़ी सड़क बनी हादसे की वजह , स्कूटी फिसलने से चालक की मौत

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 10 फ़रवरी 2025 at 1:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / मंडी

ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण हुआ हादसा

सरकाघाट उपमंडल के द्ववारडू-परसदा हवाणी सड़क पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी स्किड होने से चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बलदेव कुमार (60), निवासी परसदा हवाणी, अपने घर के लिए घास लेकर लौट रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सड़क पर इंटरलॉक टाइल लगाने के लिए की गई थी खुदाई

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सड़क पर इंटरलॉक टाइल बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क को उखाड़ दिया था, जिससे रास्ता असमतल और फिसलन भरा हो गया था। इसी वजह से स्कूटी स्किड हो गई और बलदेव कुमार सिर के बल पत्थरों पर गिर गए

गंभीर रूप से घायल बलदेव कुमार को तत्काल नागरिक अस्पताल, सरकाघाट ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की वजह सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही मानी जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें