Himachalnow / मंडी
ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण हुआ हादसा
सरकाघाट उपमंडल के द्ववारडू-परसदा हवाणी सड़क पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी स्किड होने से चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बलदेव कुमार (60), निवासी परसदा हवाणी, अपने घर के लिए घास लेकर लौट रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क पर इंटरलॉक टाइल लगाने के लिए की गई थी खुदाई
प्रारंभिक जांच के अनुसार, सड़क पर इंटरलॉक टाइल बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क को उखाड़ दिया था, जिससे रास्ता असमतल और फिसलन भरा हो गया था। इसी वजह से स्कूटी स्किड हो गई और बलदेव कुमार सिर के बल पत्थरों पर गिर गए।
गंभीर रूप से घायल बलदेव कुमार को तत्काल नागरिक अस्पताल, सरकाघाट ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की वजह सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही मानी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group