प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था, अपंगता, विधवा और एकल नारी पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा, ताकि पात्र लोगों को पारदर्शी तरीके से पेंशन मिल सके।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कल्याण भवन ऊना में जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ। इसमें बताया गया कि अगस्त 2025 से ‘ई-कल्याण’ मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू की गई है और अधिकांश कार्यकर्ताओं ने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ई-कल्याण पोर्टल से होगी पारदर्शी जांच
नरेंद्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम वर्गों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए ‘ई-कल्याण’ पोर्टल की शुरुआत की गई है, जो ‘हिम परिवार पोर्टल’ के तहत विकसित हुआ है। इस पहल से लाभार्थियों का प्रमाणिक सत्यापन सुनिश्चित होगा।
ई-केवाईसी न कराने पर रुकेगी पेंशन
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिनका ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, वे आगे पेंशन पाने के पात्र नहीं होंगे। सभी लाभार्थियों से आग्रह किया गया कि वे तुरंत अपनी स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर ई-केवाईसी पूरी करवाएं और आसपास के पात्र लोगों को भी जागरूक करें।
शिविर में अधिकारियों की भागीदारी
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, तहसील कल्याण अधिकारी जतिंदर कुमार, तथा पर्यवेक्षक आशा, कुलवीर, नानकी, संतोष, कंचन, वीना, मीनू, नरेश सहित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group