लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इस दिन तक बढ़ी सिपेट बद्दी में आवेदन करने की अंतिम तिथि….

Published ByAnkita Date May 31, 2024

HNN/ सोलन

सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी स्थित केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट-सेन्ट्रल इन्स्टीटयूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) में विभिन्न डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 09 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी।

14 जून, 2024 को चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी तथा अगस्त, 2024 के प्रथम सप्ताह से पाठ्यक्रम की शुरआत की जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 निर्धारित की गई थी और अब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 02 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

यह जानकारी संस्थान के प्रवक्ता ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार https://cipet24.onlineregistrationform.org/CIPET/ पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इच्छुक अभ्यार्थी मोबाईल नम्बर 91995-54078, 98158-04411, 89770-33373, 94178-04688, 89770-33373, 94181-44332 तथा 82199-13485 पर भी पाठ्यक्रम तथा प्रवेश से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841