HNN/नाहन
इटरनल विश्वविद्यालय, बडू साहिब में आयोजित किए जा रहे दो दिवसयीय (13-14 अप्रैल) किसान मेले का आज शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का प्रारंभ बाबा जी डॉ. दविंदर सिंह के आशीर्वाद से संगीत के छात्रों द्वारा कीर्तन से हुआ।
जिसके बाद कुलपति महोदय डॉ. जसविंदर सिंह, उपकुलपति डॉ. अमरीक सिंह अह्लुँवालिया, पूर्वकुलपति डॉ. एच. एस. धालीवाल, डॉ टी. एस. बेनीपाल, किसान मेला संयोजक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, डॉ. एस. के. चौहान, डॉ डी. के शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम संपन्न किया। उसके उपरांत उपकुलपति डॉ. अमरीक सिंह अह्लुँवालिया ने सभी उपस्थित लोगों, किसानों व छात्रों का स्वागत अभिनन्दन भाषण दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं कुलपति महोदय डॉ. जसविंदर सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी महानुभवों, किसानों, छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से नई तकनीकों को इस्तेमाल करके हम अपनी पैदावार को बढ़ा सकते है।
वहीं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. एस. के. चौहान ने इस किसान मेले के चयनित उत्कृष्ट प्रथम प्रगतिशील किसान जगमेश कुमार एवं द्वितीय जसविंदर कौर के जीवन व उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला। जगमेश कुमार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा जी डॉ दविंदर सिंह के द्वारा स्वर्ण पदक, प्रसस्ति प्रमाण पत्र एवं दस हजार के नकद इनाम व जसविंदर कौर को प्रसस्ति प्रमाण पत्र एवं पांच हजार एक सौ के नकद इनाम से सम्मानित किया गया, साथ ही विश्विद्यालय डायरी का अनुमोदन किया गया।
प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के बाद बाबा जी डॉ. दविंदर सिंह ने अपने सम्बोधन भाषण में सभी उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वह अपनी खेती से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय समय पर विश्विद्यालय पहुंचकर सम्बंधित कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर उनका समाधान जाने व समाज के उत्थान में अपना योगदान दें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसान अन्नदाता है और आपकी समाज के विकास में अहम भूमिका है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस. के. चौहान अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने मुख्य अतिथि बाबा जी डॉ दविंदर सिंह व अन्य सभी महानुभवो को धन्वाद प्रस्तुत किया। डॉ. एस. के. चौहान ने बैशाखी नगर कीर्तन के सफल संयोजन के लिए एनएसएस और एनसीसी के योगदान के लिए डॉ. मोहित कुमार और उनकी टीम का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अधिकारी जनों एवं सभी समितियों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन रहे छात्र सिमरन, शान्या शर्मा, अंकिता व स्वाति भारद्वाज का धन्यवाद किया। धन्यवाद प्रस्ताव के बाद मुख्य अतिथि बाबा जी डॉ दविंदर सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शिनी का उद्घाटन किया।
जिसके बाद सभी स्टाल्स को देखने निकल पड़े। डिप्टी कमिश्नर नाहन सुमित खिमटा भी बडू साहिब किसान मेला में पहुंचे और उन्होंने सभी स्टॉल्स का जायजा लिया। साथ ही किसान मेला में आए किसानों को नई तकनीकों अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसान मेले में इटरनल यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किए गए किसानों को बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group