इंटरव्यू : आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए 30 जुलाई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई , 2025 निर्धारित की गई है।
कण्डाघाट
संबंधित क्षेत्र की महिलाएं ही इन पदों के लिए होंगी पात्र
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीन पद कार्यकर्ता और आठ पद सहायिकाओं के लिए रिक्त
बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट ने बताया कि तुन्दल की पंचायत कल्होग, वाकना और रुगड़ा केन्द्रों में एक-एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आवश्यकता है। वहीं, कोहारी, शापड़, सिरीनगर, थरोला, कनोड़ी, गौड़ा, डबलोग और निऊं केन्द्रों में एक-एक आंगनवाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई
इन पदों के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों को 28 जुलाई, 2025 की शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट के कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा। आवेदनकर्ता संबंधित लाभान्वित क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए और 1 जनवरी, 2025 को वहीं रह रही होनी चाहिए।
योग्यता, दस्तावेज और साक्षात्कार संबंधी जानकारी
कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 और सहायिका पद के लिए आठवीं पास होना जरूरी है। आवेदिका की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साक्षात्कार के दिन सभी मूल प्रमाणपत्र जैसे आयु, शिक्षा, आय, जाति, निवास, विशेष श्रेणियों का प्रमाणपत्र आदि साथ लाना अनिवार्य है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





