पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक
डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम की बैंकिंग शाखा ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर नया कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज बुधवार को ये आदेश जारी किया है।
पेटीएम पेमेंट बैंक में नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाए जाने के साथ ही, आरबीआई ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्ट टैग में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
हालांकि, आरबीआई ने यह भी कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें वह पैसा सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस पर तारीख की कोई पाबंदी नहीं है। आपके खाते में अभी जितना पैसा है उसे आप आगे अपनी इच्छानुसार किसी भी तिथि तक इस्तेमाल कर सकते हैं.