लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आज से बदल गए कई नियम, जिसका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर, लगेगा डबल जुर्माना

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jul 1, 2022

जुलाई का महीना शुरू हो गया है और आज महीने के पहले दिन से कई बड़े वित्तीय बदलाव लागू कर दिए गए हैं, जो सीधे तौर पर आपको प्रभावित करने वाले हैं। जबकि कुछ आपकी जेब पर बोझ बढ़ाने वाले हैं। आज से सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी और गिफ्ट पर टीडीएस लागू कर दिया है।

क्रिप्टोकरेंसी पर एक फीसदी टीडीएस क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार की ओर से 30 फीसदी का टैक्स लगाए जाने के बाद आज से क्रिप्टो निवेशकों को एक और झटका लगा है। दरअसल, निवेशकों को सभी तरह के क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा, चाहे वो क्रिप्टो असेट लाभ में बेचा गया हो या फिर नुक्सान में। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन करने वालों की निगरानी हो सके।

एयर कंडीशनर खरीदना पड़ेगा महंगा
आज से अपने घर को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर खरीदने के लिए अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। दरअसल, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी रेटिंग रूल्स में बदलाव किया है, जो कि 1 जुलाई यानि आज से लागू हो गया है। इसके मुताबिक, 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4-स्टार हो जाएगी। नई एनर्जी एफिशिएंसी निर्देशों के साथ ही भारत में एसी की कीमतों में आने वाले समय में 10 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

पैन-आधार लिंक पर दोगुना जुर्माना
जिन लोगों ने अपना पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, उन्हें आज से इस काम को करने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। 30 जून तक पैन को आधार कार्ड से लिंक करने पर इसका आधा यानी 500 रुपये जुर्माने भरना था। इसको लेकर सरकार की ओर से भी कई बार हिदायत दी जा चुकी है, इसके बावजूद अगर आप यह काम करने से चूक गए हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ गया है।

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख की तरह आज भी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। कंपनियों ने आज कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये बढ़ा दिए हैं। हालांकि सब्सिडी वाली सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं। इससे पहले इनकी कीमतें 2219 रुपये थीं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841