HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर जहां बर्फबारी होने की संभावना है तो कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की माने तो एक से चार जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहेगा।
इस दौरान प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों में तीन जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। चार जनवरी को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम बिगड़ने के आसार हैं।
उधर, प्रदेश में दिसंबर के दौरान सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। वर्ष 2020 में सामान्य से 20 फीसदी कम, वर्ष 2019 में 15 फीसदी अधिक, 2018 में 83 फीसदी कम, 2017 में 6 फीसदी अधिक और 2015 में 40 फीसदी कम बारिश हुई थी।