HNN / चंबा
कोरोना टीकाकरण पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी मशरूड़ हेल्थ सेंटर पलयूर , मोबाइल टीम राजपुरा फोलगत, कियाणी, राजनगर, पनजोह, चीलबग्ला, कोलहडी, सिंगी, में जाकर टीकाकरण करेगी।
स्वास्थ्य खंड तीसा में ग्राम पंचायत दियोंला, चोली, गड़फरी, देहरा, चानजु, चरड़ा, बगेईगड़, सिविल हॉस्पिटल और मोबाइल वैन तीसा में टीकाकरण किया जायगा। इसी तरह स्वास्थ्य खंड किहार में ग्राम पंचायत डीगाई, पीछला डीयूर, सिमनी, भलेई, भनातर, करयाल ,हेल्थ सेंटर ड़ाड और एमसीएच सलूणी, किहार पीएचसी सालवा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में गाँव गुवाड़, सूपा पूलन, हड़सर, सेवाल, नयाग्रा, आगन बाड़ी ऊलासा, माँडो, अपर लामू, कुआरसी, औरा मोबाइल वैन भरमौर, दूरगेठी चेक पोस्ट में टीका लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सी एच सी चूड़ी, मेहला, पंचायत घर राडी, मोबाइल टीम गेहरा, लेच, कुथेड़, सुनारा, तागी, मंगला, गेट, बाट पनेला में टीका लगाया जा रहा है । खंड समोंट बचत भवन डलहौजी और सिविल हॉस्पिटल चुवाडी सी एच सी बाथरी, पीएचसी सिहूंता ,भगधार ग्राम पंचायत समोंट, बेली, गौला, हटली, ककीरा मोबाइल टीम शेरपुर, बनीखेत पर छोड़ चेक पोस्ट तुनूहट्टी में भी टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरथी ,हेल्थ सेंटर करयास में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इन शिविरों में जाकर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाएं। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 के नियमों का पालन करें और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।