HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के उपमंडल श्रीनयनादेवी जी की ग्राम पंचायत री के मोडू गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां आग बुझाते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। हादसे में उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान बच्चन सिंह (64) निवासी गांव मोडू डाकघर स्वाहण के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने खेतों में घास और झाड़ियों को काटकर इकट्ठा किया। जिसके बाद उसने उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते आग फैलना शुरू हो गई। इस दौरान आग को फैलने से रोकने के प्रयास में बच्चन सिंह खुद आग की चपेट में आ गया।
जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्ग को एम्स बिलासपुर पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए दिए हैं।