HNN/मनाली
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के जंगलों में अग्निकांड पेश आया है। जहां वशिष्ठ और शनाग के जंगल आग की चपेट में आ गए। आग लगने से लाखों की वन संपदा का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि स्थानीय ग्रामीण और वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, वशिष्ठ के जंगल में दो दिन से भयंकर आग फैली हुई है। हालांकि शनाग के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यहां दो दिन तक जंगल लगातार दहकता रहा। वशिष्ठ के पीछे जंगल में भयंकर आग लगी।
हालांकि वन विभाग की टीम और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुटे रहे। वन विभाग के रेंज अफसर चेत राम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841