HNN/मंडी
जिला मंडी में मकरीड़ी उपतहसील की पंचायत लांगणा के प्रैण गांव में आग लगने से 2 कमरों का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया है। विमला देवी और कोला देवी पत्नी हरि सिंह के मकान में अचानक ही आग लग गई, जिससे मकान में रखा सारा सामान राख हो गया।
मकान राख होने से अब ये दोनों महिलाएं बेघर हो गई हैं। प्रैण निवासी विमला देवी ने बताया कि वह घर के नजदीक कुछ कार्य कर रही थी और इसी दौरान मकान से आग की लपटें निकलने लगीं। आग लगने की सूचना उसने गांववासियों को दी जिसके बाद सभी आग बुझाने में जुट गए तथा कुछ समय बाद आग पर काबू पाया गया।
गांववासियों ने फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी थी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची आग पर काबू पा लिया था। कानूनगो सुनील दत्त और हलका पटवारी नीलम कुमारी ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
तहसीलदार जोगिंद्रनगर डाॅ. मुकुल शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैं। प्रभवित परिवार को 5000 रुपए की फौरी राहत की प्रदान कर दी गई है और उनके रहने का इंतजाम भी किया जा रहा है।