लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आग की भेंट चढ़ा दोमंजिला रिहायशी मकान, आटा चक्की व आरा मशीन जलकर राख

Ankita | May 31, 2024 at 11:22 am

HNN/ चंबा

जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत पुलन में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है, यहां दोमंजिला रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही आटा चक्की मशीन, आरा मशीन पूरी जलकर राख हो गई है। बता दें ये घटना बिजली की तारों में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत पुलन में जेहरी राम पुत्र दर्जी राम के दोमंजिला रिहायशी मकान में शॉर्ट-सर्किट से अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में आटा चक्की मशीन, आरा मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

हालाँकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने घटना की सूचना एसडीएम भरमौर तथा राजस्व विभाग को दी। जिसके बाद तहसीलदार भरमौर तेज राम की अगुवाई में टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर नुक्सान का आकलन किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841