लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आखिर ईमानदारी की हुई जीत, निशांत सरीन धर्मशाला जोन में मिली जॉइनिंग

Published ByPARUL Date Sep 20, 2024

केमिस्ट एसोसिएशन ने किया जबरदस्त वेलकम, सरकार का किया आभार व्यक्त

HNN/धर्मशाला

लंबे अरसे से षडयंत्रों का दंश झेल रहे सहायक दवा नियंत्रक निशांत सरीन को धर्मशाला जोन की जिम्मेवारी मिल गई है।बतौर सहायक दवा नियंत्रक जॉइनिंग पर धर्मशाला केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा उनका जबरदस्त वेलकम भी किया गया।बता दें कि निशांत सरीन प्रदेश ड्रग डिपार्टमेंट के सबसे तेज तर्रार अधिकारी रहे हैं। यही नहीं गुणवत्ता के मानकों पर सही नहीं उतरने वाले ड्रग मैन्युफैक्चरर्स पर सबसे ज्यादा कार्रवाई करने का भी इनका बड़ा रिकॉर्ड है।

निशांत सरीन की ईमानदारी और नियमों की आवेला कर ऊपरी पहुंच वाले दवा निर्माताओं पर कसी गई लगाम उन पर काफी भारी भी थी।हैरानी तो इस बात की भी है कि कला अंब औद्योगिक क्षेत्र के एक ऐसी दवा निर्माता की शिकायत पर विजिलेंस ने निशांत सरीन पर मामला दर्ज किया था जो खुद हमेशा से दवा कारोबार में संदिग्ध रहा है।इस दवा कारोबारी पर एक पूर्व राज्य दवा नियंत्रक का पूरा वरद हस्त था। जबकि निशांत सरीन उसके उद्योग में बनने वाली हर दवा की गुणवत्ता में कमी पर बिल्कुल भी कंप्रोमाइज करने को तैयार नहीं रहे।यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस दवा कारोबारी के ऊपर 11 मामले दर्ज हैं जबकि हाल ही में उन पर एक और मामला दर्ज हो चुका है। यही नहीं हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण के मानकों पर सही ना उतारते हुए उनके एक उद्योग की बिजली भी काट दी गई थी।

इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि अब ऐसी स्थिति में यदि पूरे प्रकरण को गंभीरता से देखा जाए तो कहीं ना कहीं एक ईमानदार अधिकारी एक बड़े षड्यंत्र का शिकार हुआ था। ईमानदार सहायक दवा नियंत्रक को कई बार फर्जी षड्यंत्र में फसाने के प्रयास भी किए गए बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने विभाग में एक ईमानदार अधिकारी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निशांत को फिर से धर्मशाला जोन की बड़ी जिम्मेदारी दी है।वहीं केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया । निशांत सरीन को फिर से बड़ी जिम्मेवारी दिए जाने पर एसोसिएशन के द्वारा सरकार का भी आभार व्यक्त किया गया है। निशांत सरीन की फिर से हुई जॉइनिंग को लेकर षड्यंत्रकारी फिर से सक्रिय हो गए हैं।


वही जॉइनिंग के दौरान मीडिया से हुई अनौपचारिक बातचीत में निशांत सरीन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नशे और नशीली दावों पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप है लिहाजा हर कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।निशांत सरीन की जॉइनिंग के दौरान केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से दीपक परमार वरुण कटोच सहित कई लोग मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841