लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईटीआई ऊना में 23 मई को जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव, अशोक लेलैंड में 500 पदों के लिए इंटरव्यू

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

अभ्यर्थियों को मिलेगा 15 हज़ार रुपये प्रारंभिक वेतन, 18 से 22 वर्ष के युवा ले सकते हैं भाग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ऊना में 23 मई को सुबह 9.30 बजे एक जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अशोक लेलैंड पंथनगर, उत्तराखंड में 500 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महिला और पुरुष दोनों के लिए अवसर
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर सतीश कुमार ने बताया कि इस ड्राइव में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक डीज़ल, कोपा, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल, इलैक्ट्रॉनिक मकैनिक, पेंटर और पीपीओ व्यवसायों में पद भरे जाएंगे।

15,000 रुपये प्रारंभिक वेतन
आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य अंशुल भारद्वाज ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 15,000 रुपये मासिक प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्रता के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

दस्तावेज साथ लाने की अपील
अंशुल भारद्वाज ने सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]