HNN / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में अवैध खनन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहाँ हर दूसरे-तीसरे दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे है। अब मानपुर गिरी नदी में अवैध खनन का मामला सामने आया है। यहाँ विभाग ने खनन करते छह ट्रैक्टरों को सीज किया है। इस दौरान ट्रैक्टर संचालको से 90,000 रुपए जुर्माना भी वसूला है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि मानपुर गिरी नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इसके बाद वन परिक्षेत्राधिकारी पांवटा सुप्रभात, वन खंड अधिकारी पांवटा सुमन्त, वनखंड अधिकारी छछेती इंदर, वनखंड अधिकारी गोरखपुर हरि सिंह सहित मौके पर टीम ने पहुंचकर 6 ट्रैक्टरों को सीज़ किया।
वही , कुछ ट्रैक्टर चालक टीम को देखकर मौके से फरार हो गए। टीम मे वनरक्षक वीरेन्द्र, विजय, दीपराम, प्रवीण, रतन, कमलेंदर व मुद्दसिर शामिल रहे। मामले की पुष्टि डीएफओ कुणाल ने की है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा की गई यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।