लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब बिना मास्क अस्पतालों में नहीं मिलेगी एंट्री, खांसी-जुकाम से पीड़ित…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 26, 2022

HNN / सोलन

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर है। ऐसे में जिला सोलन का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है, जिसके चलते उन्होंने अस्पतालों में आने वाले लोगो को मास्क पहनने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि जो बिना मास्क अस्पताल आएगा उसे एंट्री नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि अत्यधिक ठंड होने के चलते लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं।

ऐसे में अस्पतालों में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह का कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। ऐसे में उन्होंने मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ उन्होंने उचित कोविड व्यवहार अपनाने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। खांसी, जुकाम, बुखार समेत दर्द से पीड़ित मरीजों को आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए भी कहा है।

अस्पताल में आने वाले मरीजों को जागरूक करने के लिए होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें जिला में बीते तीन सप्ताह से कोरोना के मामले शून्य है। लेकिन विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के सभी सब सेंटर को अलर्ट किया गया है और आवश्यक सामान की पूर्ति करने के लिए मांग भेजने के लिए भी कहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841