HNN / मंडी
जिला मंडी के करसोग उपमंडल में एक महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना खड्ड में उतर कर वहां फंसे पांच स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। दरअसल, करसोग में दोपहर बाद शनिवार को भारी बरसात के चलते नदी नालो में पानी आ गया। स्कूल से छुट्टी होने के बाद 15 वर्षीय पूनम पुत्री लाल सिंह, 11 वर्षीय मानवी ठाकुर पुत्री लाल सिह, 10 वर्षीय मधु और सात वर्षीय रितेश पुत्र इंद्र सिंह व 19 वर्षीय रविकांत पुत्र टेक चंद सभी अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में इमला खड्ड का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते बच्चे उसमे फंस गए। इस दौरान शेरी की रहने वाली 33 वर्षीय चंपा देवी अपने बच्चों मधु और रितेश को लेने जैसे ही खड्ड के पास पहुंची तो देखा कि पांचों बच्चे बाढ़ में फंसे हैं। महिला ने बिना समय गंवाए अपनी जान की परवाह किए बगैर उफनते खड्ड में उतर कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद सभी बच्चों को करसोग अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।