लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अपंग व्यक्ति को इलाज की जगह पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर से मिली मार

PARUL | 19 सितंबर 2023 at 3:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री सहित एसपी सिरमौर को भेजा शिकायत पत्र

HNN/नाहन

जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी में ददाहू अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला जानकारी में आया है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कन्सर तहसील ददाहू के महत गांव के रहने वाले 90 फ़ीसदी अपंग व्यक्ति के साथ चिकित्सकों द्वारा शराब पीकर इलाज की जगह मारपीट का मामला जानकारी में आया है। पीड़ित व्यक्ति देवराज के द्वारा उसके साथ हुई इस घटना को लेकर नाहन में प्रेस वार्ता की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

देवराज ने बताया कि मामला 3 सितंबर 2023 की रात करीब 8:30 बजे का है। उसने बताया कि उसको पेट में काफी जोर से दर्द उठ रहा था। दर्द बर्दाश्त से बाहर होने पर वह अकेला ही ददाहू अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचने पर उसने अपनी जानकारों को भी इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसका दोस्त रामलाल पुत्र इंद्र सिंह अस्पताल में पहुंचा। रामलाल ने जब अस्पताल में मौजूद नर्स से डॉक्टर के बारे में पूछा तो नर्स ने कुछ देर बाद डॉक्टर के आने की बात कही।

डॉक्टर की काफी देर तक ना आने के बाद अपंग देवराज खुद नर्स के पास पहुंचा और डॉक्टर के बारे में जानकारी ली। देवराज ने बताया कि उसके फिर से डॉक्टर के बारे में पूछने के बाद स्टाफ नर्स अचानक ही भड़क गई। नर्स ने कहा कि आप अकेले ही मरीज नहीं हैं यहां और भी मरीज हैं। इस पर देवराज भी जो दर्द से दिल भिलभिला रहा था वह भी भड़क गया। उसने बताया कि नर्स के द्वारा उसे बाहर बैठने के लिए कहा गया।

जिसके बाद नर्स के द्वारा डॉक्टर को उसकी शिकायत की गई। देवराज ने बताया कि कुछ देर बाद रात को ही डॉक्टर शराब की नशे में उसके पास आया और उसको धमकाने लगा। देवराज ने बताया कि उसने डॉक्टर के आगे हाथ जोड़कर इलाज करने की भी गुहार लगाई। बावजूद इसके डॉक्टर ने दादाहु थाने में फोन करके पुलिस को बुला लिया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची। तो डॉक्टर पुलिस की मौजूदगी में उसे एक अलग कमरे में ले गया। जहां कमरे में बंद कर डॉक्टर के द्वारा इलाज की जगह पुलिस की मौजूदगी में मरीज पर थप्पड़ों की बौछार की गई। हैरानी तो इस बात की है कि पुलिस अधिकारी और होमगार्ड की उपस्थिति में जब डॉक्टर नशे की हालत में पीड़ित देवराज की पिटाई कर रहा था तो खाकी वर्दी मुखदर्शक बनी रही। यह सब जानकारी देवराज के द्वारा प्रेस वार्ता में दी गई।

अब यहां सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली बात यह है कि पीड़ित देवराज न केवल 90 फ़ीसदी अपंग है बल्कि उसकी एक किडनी भी पूरी तरह से डैमेज है। बावजूद इसके जहां डॉक्टर को लोग भगवान मानकर उसे पर भरोसा करते हैं। वहीं तैश और गुस्से में आकर डॉक्टर ने पिटाई करने के बाद उसे बगैर प्रिस्क्रिप्शन के तीन इंजेक्शन लगाकर अस्पताल से बाहर जाने को कहा।

हैरान कर देने वाला विषय तो यह भी है कि जहां तकलीफ से गुजर रहे मरीज को एडमिट किया जाना था, वहां उसे पुलिस के साथ थाने जाना पड़ा। पुलिस के द्वारा भी उसे कुछ देर थाने में बैठ कर भेज दिया गया। देवराज बार-बार यहां पुलिस से यह पूछता रहा कि उसका क्या कसूर था जो पुलिस की मौजूदगी में उसे पीटा गया।

वहीं देवराज के जानकार उसे रात को ही उसकी खराब हालत को देखते हुए नाहन साईं अस्पताल में लेकर आए। जहां पर इमरजेंसी में उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद देवराज ने अपने साथ हुई इस ज्यादती को लेकर एसपी कार्यालय में डीएसपी को शिकायत पत्र भी सौंपा। साथ ही शिकायत पत्र की प्रतिय मुख्यमंत्री सहित जिला चिकित्सा अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।

शारीरिक रूप से लाचार देवराज ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उसके साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर चिकित्सक अशोक पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। यही नहीं जो पुलिस अधिकारी पिटाई के दौरान मुखदर्शक बना रहा उस पर भी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]